क्रेडिट कार्ड से क्या आशय है
Answers
क्रेडिट कार्ड से आशय एक तरह के डिजिटल या प्लास्टिक मनी से है, जिसका उपयोग हम किसी वस्तु या सेवा के भुगतान का करने के लिये करते हैं।
क्रेडिट कार्ड एक अदृश्य धन (Invisible Cash) या डिजिटल नकदी (Digital Cash) की तरह काम करता है, जिसके माध्यम से हम कहीं पर भी किसी खरीद वस्तु की खरीदारी या किसी सेवा के उपयोग का भुगतान कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड हमारे लिए एक डिजिटल धन की तरह काम करता है, जिसमें क्रेडिट जारी करने वाली संस्था हमें एक तय लिमिट प्रदान करती है, उस लिमिट के आधार पर हम ऐसी किसी भी जगह पर भुगतान कर सकते हैं, जहाँ उस क्रेडिट द्वारा भुगतान की सुविधा हो।
सरल अर्थो में कहें तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्था हमें तय सीमा के अनुसार एक निश्चित राशि उधार के रूप में प्रदान करती है। उस राशि की सीमा के अंदर हम किसी भी वस्तु या सेवा का भुगतान कर सकते हैं। बाद में उस राशि का भुगतान संस्था को करने पर हमारी लिमिट पुनः बढ़ा दी जाती है। इस तरह हम अपनी जेब में बिना धन रखे भी भुगतान कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड हमें हमारी जेब में पैसे रखने के झंझट से मुक्त कराता है।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर इतना होता है कि डेबिट कार्ड के माध्यम से हम अपने बैंक खाते में जमा कुल धन के आधार पर भुगतान करते हैं, जबकि क्रेडिट कार्ड में हमें एक उधार धनराशि मिलती है, जिसके आधार पर हम भुगतान करते हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼