Hindi, asked by ramrajrana9034, 1 month ago


कारागार में भवानी प्रसाद किस कार्य में व्यस्त रहे?
(i) कातने में
(iii) रंगाई में
(ii) बुनने में
(iv) लड़ने में
fast fast fast fast fast fast fast fast fast fast fast fast fast fast fast​

Answers

Answered by irfk88
2

Answer:

1 is the answer

Explanation:

Mark me brainliest

Answered by bhatiamona
1

कारागार में भवानी प्रसाद किस कार्य में व्यस्त रहे?

(i) कातने में

(iii) रंगाई में

(ii) बुनने में

(iv) लड़ने में

इसका सही विकल्प होगा :

(i) कातने में

व्याख्या :

कारागार में भवानी प्रसाद कातने के कार्य में व्यस्त रहते थे।

'घर की याद' नामक कविता भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा लिखी गई कविता है, जिसमें कवि भवानी प्रसाद मिश्र ने कारागार में बिताये ने दिनों को याद किया है।

ब्रिटिश शासन में स्वतंत्र सेनानी होने के कारण उन्हें अंग्रेजों द्वारा कारागार में बंद कर दिया गया है और वह कारागार में बैठे हुए अपने मनोस्थिति का वर्णन कर रहे हैं।

उन्हें अपने घर की याद आ रही है। उनके घर में चार भाई 4 बहने हैं, उनके पिता हैं, माता है। वे सब की याद कर करके रो रहे हैं।

उनके अनुसार उनके चारों भाई उनकी चार भुजा के समान है और उनकी बहने प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक है। उनकी मां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है लेकिन वह अपनी मां की गोद में असीम सुख पाते हैं। उनके पिता बेहद तंदुरुस्त और हमेशा फिट रहने वाले व्यक्ति हैं जिन्होने निरंतर व्यायाम करके बुढ़ापे को अपने पास फटकने नहीं दिया है।

कवि अपने घर के सभी सदस्यों की याद करते हैं और सूत कातने में अपना समय बिताते हैं।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/45120844

कवि ने भाइयों और बहनों को क्या उपाधि दी

https://brainly.in/question/45289173?tbs_match=1

"घर कि याद कविता"मे कारागृह में कवि का वजन कितना और कैसे हुआ?

Similar questions