Math, asked by itzcuitipie, 7 months ago

कारीगर को उचित मजदूरी देना आवश्यक है अपने विचार लिखें​

Answers

Answered by shishir303
2

          कारीगर को उचित मजदूरी देना आवश्यक है (विचार)

कारीगर को उचित मजदूरी देना आवश्यक है, ये उसका अधिकार है, और न्यायसंगत है। किसी व्यक्ति के परिश्रम का फल मिलना उसका अधिकार है। सरकार भी किसी कारीगर को उचित मजदूरी मिलने के तमाम तरह के कानून बनाती रहती है और सार्थक कदम उठाती रहती है। सरकार ने भी अलग-अलग क्षेत्रों के संगठित असंगठित कारीगरों का न्यूनतम मजदूरी निर्धारित की है।

कोई भी कारीगर किसी ना किसी हुनर से पारंगत होता है और उसकी कला को उचित सम्मान तब ही मिलता है, जब उसको उसकी मेहनत परिश्रम का उचित पारिश्रमिक मिले।

किसी कारीगर की कला के साथ उसकी आजीविका जुड़ी होती है। जब कोई कारीगर अपनी मेहनत करता है और उसका उसे उचित पारिश्रमिक मिलता है, तब वो अपने घर परिवार को चलाता है। यह उसके जीवन से जुड़ी बात है इसलिए किसी भी कारीगर की मेहनत का फल मिलने से ही उसका जीवन आगे बढ़ता है। उस पर उसके परिवार के कई लोग आश्रित होते हैं। अगर उसे उसकी कला का उसकी मेहनत का उचित पारिश्रमिक नहीं मिलेगा तो उसका जीवन प्रभावित होगा।

इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि किसी भी कारीगर को उसकी मेहनत की उचित मजदूरी जी जाए। यह नैतिक, सामाजिक और कानूनी तीनों रूप से बेहद आवश्यक है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions