“क्रिकेट का बुखार” अथवा “संगीत का जादू”ू विषय पर एक फीचर तैयार करें
Answers
विश्व कप क्रिकेट का बुखार बढ़ने के बीच बड़ी स्क्रीन के टीवी सेटों की मांग में जोरदार इजाफा हुआ है. बारिश की वजह से विश्व कप क्रिकेट में कई मैच रद्द हो गए हैं. लेकिन भारतीयों पर क्रिकेट का बुखार चढ़ चुका है. बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक हाईएंड टीवी की ओर रुख कर रहे हैं. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों सोनी, सैमसंग, एलजी और पैनासोनिक की बड़े स्क्रीन (55 इंच और अधिक) के टीवी सेटों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि से 100 प्रतिशत अधिक रही है.
दिलचस्प बात यह है कि बड़े टीवी सेटों की बिक्री सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे शहरों मसलन हुबली, जबलपुर, रायपुर, रांची, कोच्चि और नागपुर में भी बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कंपनियों को उम्मीद है कि विश्वकप में नॉक आउट मुकाबले शुरू होने के बाद उनकी बिक्री में और इजाफा होगा. क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने के लिए कंपनियां कई तरह की आकर्षक पेशकश करने की तैयारी कर रही हैं. इनमें आसान वित्तपोषण की सुविधा और कैशबैक जैसी पेशकश शामिल हैं.
Answer:
avika ji your what no send please