Hindi, asked by sudhasighbkt, 10 months ago

क्रिकेट मैच खेलने की अनुमती के
लिए प्रधानाचार्य की प्राथना पत्र ।​

Answers

Answered by princekumargupta526
6

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

राजकीय इंटर कॉलेज,

सुल्तानपुर पट्टी (उत्तरांचल) ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि आगामी रविवार दिनांक 27 सितंबर, 20…. को विद्‌यालय खेल प्रांगण में हमारी टीम तथा कक्षा 12वीं की टीम के बीच क्रिकेट मैच तय हुआ है जो प्रात: 8.00 बजे से प्रारंभ होगा ।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त खेल के लिए हमें अनुमति प्रदान करें । संबंधित कर्मचारियों को भी प्रांगण की सफाई व संबंधित खेल उपकरण समय पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी कर दें । हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे ।

Similar questions