Hindi, asked by srk223, 8 months ago

कोरी के दामाद ने घिघियाते हुए कहा, "हम हैं हुजूर, कोरी के दामाद।"चोरों के सरदार ने कहा, “ खड़ा रह” कोरी के दामाद को काटो, तो खून नहीं। चोरों ने आकर कोरीके दामाद को जोर का एक चाँटा मारा। वह धरती पर गिर पड़ा। चोरों ने कोरी के दामाद की पत्नी से पूछा, "तेरे हाथ में क्या है?"उसने कहा, “हुजूर खीर है।" खीर का नाम सुनते ही चोरों के मुँह से लार टपकने लगी। उन्होंने लपककर खीर से भरा बरतन छीना और गपागप खाने लगे। खाते-खाते जब खीर खत्म हो गई और चोर
डकार लेने लगे, तभी एक विचित्र दृश्य निर्मित हो गया। पूरे तीस चोर लाठी के समान धरती पर गिर पड़ेऔर उनके प्राण पखेरू उड़ गए। ऐसा इसलिए हुआ इसलिए खीर में छिपकली थीजब राजा को पता चला कि कोरी का दामाद सेना में लौटकर नहीं आया है, तो उसे लेने के लिए दूसरासिपाही भेजा गया। दूसरे सिपाही ने देखा कि गाँव में कोरी के दामाद के घर में ताला पड़ा है। गाँववालोंने बताया कि कोरी का दामाद रातों-रात कहीं भाग गया है। सिपाही ने लौटकर राजा को संपूर्ण स्थिति बतादी। राजा ने क्रोधित होकर अपने सिपाहियों को आदेश दिया कि जैस भी हा, कोरी के दामाद को ढूँढकर
लाया जाए। कोरी के दामाद को ढूँढ़ने के लिए चारों दिशाओं में सिपाही भेज दिए गए। एक सिपाही कोखेत की मेड़ पर कोरी का दामाद मिल गया। सिपाही ने कहा, "कहाँ छिपे-छिपे घूम रहे हो? तुम अभीइसी वक्त राजा के पास चलो।"कोरी के दामाद ने अकड़ कर कहा, "मैं तो राजा के पास ही आ रहा था किंतु ये चोर खजाना लूटने
की योजना बना रहे थे। मैंने पहले इनसे निपटना ही उचित समझा। देखो, मैंने ये सभी चोर मार डाले हैं।"
Kori ke damad ne sipahi ko bataya ki maine in thees choron ko mara hai Uske is Tarah se jhooth bolane ko aap uchit mante hain ya anuchit aur kyon

Answers

Answered by aujlabaldev0
0

Answer:

good and think ful question

Similar questions