कार खाने में 10 important lines in hindi
Answers
Answer:
पूरे वातावरण और सम्पूर्ण पर्यावरण में गंदी विषैली वायु का फैलना और कुछ ऐसे पदार्थों का समावेश होना जो हमारे लिए बहुत ही हानिकारक साबित होते है, उसे प्रदूषण कहा जाता है।
2. प्रदूषण बहुत प्रकार के होते है जैसे की पानी प्रदूषण, हवा प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, ऊष्मीय प्रदूषण, रेडियोएक्टिव प्रदूषण, प्रकाश प्रदूषण, रसायनिक प्रदूषण, यह प्रदूषण के प्रकार है।
3. प्रदूषण एक आम मानव के साथ साथ सभी जीव जंतु के लिए बहुत ही हानिकारक साबित होता है, इन प्रदूषण में हमें और छोटे से बड़े सभी जीव जंतुओं को बहुत सी बीमारियां होती है, बीमारियां जैसे कि किसी जन्तु का प्लास्टिक खाना, रासायनिक धुएं से जंतु की आँखों में प्रभाव जिसे वो ठीक नहीं कर सकती, ध्वनि प्रदूषण के चलते जानवरों का आपा खोना और एक मानव को दिल का दौरा जो ज्यादा मात्रा में होने वाले वायु प्रदूषण से होता है।
. प्रदूषण होने के सभी कारणों में सबसे ज्यादा एक इंसान और विज्ञान का सबसे बड़ा योगदान होता है यदि इंसान प्रदूषण के नियमों का पालन करने लगे तो प्रदूषण पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।
5. प्रदूषण वाहनों से कारखानों से निकलने वाले काले धुएँ और विषैले धुएँ से होता है, प्रदूषण औद्योगिक फैक्ट्रियों से निकलने वाले अपशिष्ट वस्तुओं और रासायनिक पदार्थ का पानी में, मिट्टी में, वायु मिलने से भी होता है।
6. प्रदूषण का एक सबसे अहम कारण यह भी है कि आम लोग जो जंगलों को काट रहे है, पहाड़ नष्ट कर रहे है, वनस्पति के साथ खिलवाड़ कर रहे है उनकी वजह से आज प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है।
Explanation:
pls follow me and mark me as brainliest