कार्ल मार्क्स कौन था उसका समाजवाद के बारे में क्या सिद्धान्त था
Answers
Answer:
कार्ल मार्क्स (1818 - 1883) जर्मन दार्शनिक, अर्थशास्त्री, इतिहासकार, राजनीतिक सिद्धांतकार, समाजशास्त्री, पत्रकार और वैज्ञानिक समाजवाद के प्रणेता थे!
मार्क्स ने इतिहास की प्रत्येक घटना को आर्थिक आधारों पर स्पष्ट किया । उनके अनुसार- सामाजिक जीवन के विकास को इतिहास के भौतिकवादी विश्लेषण द्वारा स्पष्ट किया जा सकता है । सभी ऐतिहासिक घटनाएँ समाज में विभिन्न वर्गों एवं समूहों के मध्य चल रहे नियमित आर्थिक संघर्ष का परिणाम होती है । इतिहास संयोग से घटने वाली घटनाओं का एकत्रण नहीं है बल्कि यह निश्चित नियमों खा अनुसरण करता है जिससे सामाजिक जीवन के बदले हुए स्वरूपों का सृजन होता है ।
मार्क्स के अनुसार- उत्पादन की विधि वह मुख्य घटक है जो सामाजिक व्यवहार को निर्धारित करती है । मार्क्स के अनुसार- उत्पादन से संबंधित भौतिक शक्तियों में परिवर्तन होता रहता है । उत्पादन की विधि एवं उत्पादन का संबंध विचारों एवं संस्थाओं को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत करते है ।
मार्क्स के अनुसार- विकास की एक निश्चित अवस्था में समाज की भौतिक उत्पादक शक्तियाँ उत्पादन के विद्यमान संबंधों के साथ द्वंद का अनुभव करती हैं परिवर्तन की इस प्रक्रिया में ‘वर्ग संघर्ष’ महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत करता है ।