कैरोलस लीनियस ने कौन सी पुस्तक लिखी थी
Answers
Explanation:लीनियस ने अपनी पुस्तकों जेनेरा प्लाण्टेरम (Genera Plantarum), सिस्टमा नेचुरी (Systema Naturae), क्लासेस प्लाण्टेरम (Classes Plantarum) एवं फिलासोफिया बॉटेनिका (Philosophia Botanica) में जीवधारियों के वर्गीकरण पर विस्तृत
➲ कैरोलस लीनियस उर्फ कॉर्ल लीनियस मे ‘जेनेरा प्लानटेरस’ नामक पुस्तक लिखी थी।
⏩ कैरोलस लीनियस द्वारा रचित ‘जेनेरा प्लानटेरस’ नामक पुस्तक पादप जगत की प्रजातियों के बारे में एक संकलन है। इस पुस्तक में कैरोलस लीनियस ने पादप जगत की विभिन्न प्रजातियां का विवेचन किया है। कैरोलस लीनियस एक स्वीडिश वनस्पति शास्त्री और जीवविज्ञानी थे। कैरोलस लीनियस को द्विपद नामकरण की अवधारणा प्रतिपादित की थी और इन्हें पादप जगत के आधुनिक वर्गीकरण के जनक के रूप में जाना जाता है। कैरोलस लीनियस का जन्म 13 मई 1707 को स्वीडन में हुआ था और मृत्यु 10 जनवरी 1778 को हुई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○