Hindi, asked by surendrakumarwarkade, 9 months ago

कार्मिक प्रशासन क्या है उसकी प्रकृति की स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by Samiksha1125
15

कार्मिक प्रशासन, प्रशासन का वह हिस्सा होता है जो कि कार्मिकों से संबंधित होता है, तथा वह संगठन में उनके संबंधों से निपटता है। यह मानव साधनों की संगठनों से समस्त अन्तरक्रियाओं यानी परिदृश्य को अपने दायरे में समेटता है।

Explanation:

कार्मिक प्रशासन का अर्थ है- आवश्यक संख्या में कार्मिकों की भर्ती की व्यवस्था, उनका प्रशिक्षण, उनको कार्यभार सौंपना और उनसे संबंधित सभी गतिविधियों का नियोजन, नियंत्रण और संगठन करना । कार्मिकों की शिकायतों का निवारण भी कार्मिक प्रशासन का एक उद्देश्य होता है ।

Similar questions