Hindi, asked by swapnakondra, 1 month ago

कोरोना भगाओ,देश बचाओ पर अनुच्छेद लिखिए
pls send in hindi ​

Answers

Answered by neetu4270
1

Answer:

कोरोना भगाओ, देश बचाओ

आज के तौर पर हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसके कारण हम अपने परिवार के सदस्य, मित्र,रिश्तेदार आदि सभी को धीरे धीरे खो रहे हैं। इस महामारी से बचने और देश को बचने क एक ही हल है और वो है सरकार के बनाए हुए नियमों का पालन करना और हमारे देश में कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जो इस महामारी को छोटी सी बीमारी समझकर टाल रहे है और नियमों के विरुद्ध जाकर घर से बाहर निकाल रहे है और मास्क नहीं लगा रहे ।मेरा उनसे यही कहना है कि अगर आप नियमों के विरुद्ध जा रहे है तो एक ना एक दिन यह बीमारी आपके परिवार को भी संक्रमित करेगी इसलिए नियमों क पालन करें जब तक यह कोरोना नहीं जाएगा तब तक देश की जान खतरे में है। कॉरोना भगाओ देश बचाओ।

Similar questions