India Languages, asked by monishika, 3 months ago

कोरोना एक महामारी
संकेत बिंदु
1.कोरोना वायरस
2.कोरोना के लक्षण
3.कोरोना के बचाव
write a anuchad in hindi​

Answers

Answered by mohammedameenuddin19
3

Answer:

कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं. ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है.

लेकिन महामारी के इस दौर में हम ख़ुद और अपनो को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए तमाम तरह की जानकारी, सुझाव और सलाह मौजूद हैं.

लेकिन क्या हर सलाह आपके लिए फ़ायदे की है? ज़रूरी नहीं.

ये कुछ ऐसे टिप्स हैं, जो आपके लिए फ़ायदे के साबित हो सकते हैं.

हाथ साफ़ रखना

Answered by ItzKillerMadhav
5

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लक्षण कोरोना वायरस को वैज्ञानिकों ने कोविड-19 नाम दिया है। कोरोना वायरस अलग-अलग लोगों पर उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता से अलग-अलग तरीके से प्रभाव डालता है। कुछ लोग घरेलू सामान्य उपचार से ही ठीक हो जाते हैं और कुछ लोगों पर कोरोना पूरी तरीके से हावी हो जाता है। जिनका उपचार अस्पताल में करवाना पडता है। कुछ गम्भीर रूप से ग्रसित हो जाते हैं जिनको लम्बे इलाज और वेंटिलेटर की आवश्यकता पडती है। कोरोना के लक्षण जो प्राथमिक तौर पर व्यक्ति में नजर आते हैं। प्रारम्भिक लक्षण 1. बुखार 2. सूखी खांसी 3. कमजोरी कोरोना वायरस के दूसरी अवस्था के लक्षण 1. बुखार, सूखी खांसी, और कमजोरी के अलावा और भी लक्षण दूसरी अवस्था में नजर आने लगते हैं। 2. सिरदर्द होना, 3. गले में खरास और गला सूखा-सूखा लगने लगता है। 4.धीरे-धीरे आंखों पर सूजन सी महसूस होने लगती है और दो तीन दिन के बाद आंखें आ जाती है परी तरीेके से लाल हो जाती हैं। 5. दस्त हो जाते हैं। 6. शरीर पर लाल चकत्ते हो जाते हैं और खुजली हो जाती है। 7. शरीर में दर्द होने लगता है। 8. कोरोना मरीज को किसी प्रकार का खानें में टेस्ट नहीं आता है। और किसी प्रकार की खुशबू बदबू का एहसास नहीं होता है। 9. कोरोना मरीज के हाथ-पैरों की अंगुलियों पर लाल प्रकार फफोले

Similar questions