Hindi, asked by NakulKulkarni136, 11 months ago

कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए आप अपनी तरफ से क्या सहयोग या योगदान कर सकते हैं ? निबंध लिखिए।

Answers

Answered by rashmijhanva123
2

स्वास्थ्य संगठन ने अब कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है.

अब से पहले डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी नहीं कहा था.

महामारी उस बीमारी को कहा जाता है जो एक ही समय दुनिया के अलग-अलग देशों में लोगों में फैल रही हो.

डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष डॉ. टेडरोज़ आध्यनोम गेब्रेयेसोस ने कहा है कि वो अब कोरोना वायरस के लिए महामारी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि वायरस को लेकर निष्क्रियता चिंताजनक है.

क्या होती है महामारी?

Video captionकोरोना संक्रमण के डर से घरों में बंद हुए इटली के लोग

ये परिभाषा सिर्फ़ उस संक्रमणकारी बीमारियों के लिए इस्तेमाल की जाती है जो बेहद तेज़ी से कई देशों में एक साथ लोगों के बीच संपर्क से फैलती है.

इससे पहले साल 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया गया था. विशेषज्ञों के मुताबिक स्वाइन फ्लू की वजह से कई लाख लोग मारे गए थे.

महामारी होने की अधिक संभावना तब होती है जब वायरस बिलकुल नया हो, आसानी से लोगों में संक्रमित हो रहा हो और लोगों के बीच संपर्क से प्रभावी और निरंतरता से फैल रहा हो.

कोरोना वायरस इन सभी पैमानों को पूरा करता है.

अभी तक कोरोना वायरस का कोई इलाज या टीका नहीं है. वायरस के विस्तार को रोकना ही सबसे अहम है.

अब कोरोना वायरस को महामारी क्यों कहा जा रहा है?

Video captionनेपल्स से रोम के सुपरमार्केट्स और मिलान तक, कोरोना वायरस ने सबको चपेट में ले रखा है.

फ़रवरी के अंत में डॉ. टेडरोज़ ने कहा था कि कोरोना वायरस में महामारी बनने की क्षमता है लेकिन अभी ये महामारी नहीं है क्योंकि हम दुनिया भर में इसका अनियंत्रित विस्तार नहीं देख रहे हैं.

लेकिन अब उन देशों की संख्या बढ़ गई है जिनमें कोरोना के मामले सामने आए हैं. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 114 देशों में अब तक 118000 मामले सामने आए हैं.

लेकिन वायरस के बारे में भाषा या परिभाषा को बदलने से वायरस किस तरह फैल रहा है इस पर कोई असर नहीं होगा.

लेकिन डब्ल्यूएचओ को लगता है कि अब देश इसे

Similar questions