Hindi, asked by Nickyijoshi9501, 2 days ago

कारोना का बिगड़ता रवरुप और बचाव के उपाय

Answers

Answered by sidantkumar92
2

कोरोनावायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक लावा ए हैं ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्ते पर भी इसका प्रभाव पड़ा है

लेकिन महामारी के इस दौर में हम खुद और अपनों को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफाई से रहे और सफाई का ध्यान रखें अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें आप चाहे तो एक अएल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी आंखों को छूने से बचें नाक और मुंह पर भी हाथ लगाने

वायरस को फैलने से कैसे रोके ?

अगर आप सीख रहे हैं या फिर खास रहे हैं तो अपने मुंह के सामने टिशु जरूर रखें अगर आपके पास उस वक्त सुन ना हो तो अपने हाथ को आगे कर कहानी की ओट में छीके या खांसे

आपने कोई टिशू इस्तेमाल किया है तो उसे जितनी जल्दी हो सके डिस्पोज कर दें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसमें मौजूद वायरस दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं की वजह है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने को कहा जा रहा है सर डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर दूर रहने की सलाह दी गई है

its your answer

plese mark me branliest

Similar questions