Hindi, asked by 7696130498me, 9 months ago

कोरोना के चलते घर बैठकर पढाई करने के
विषय को लेकर दो विद्यार्थियोंके का मध्य
सवाद लिखिए​

Answers

Answered by devanshy175
2

Answer:

देव :- मित्र कार्तिक आजकल कोरोना नाम की बिमारी बहुत

फैल रही है , जिसके चलते सभी विद्यालय बन्द हैं।

कार्तिक :- सही कहा देव , मैने तो परीक्षा की तैयारी भी कर ली

है । क्या तुमने की ।

देव :- हाँ की थी लेकिन मैं वो सब भूल गया । क्या तुम मुझे

अंग्रेजी समझा सकते हो ।

कार्तिक :- बिल्कुल , मैं तुम्हे वीडियो के ज़रिये भेज देता हूँ ।

देव :- धन्यवाद

Answered by bhardwaj39
1

Explanation:

आर्य -नमस्ते मित्र और बताओ कैसे हो?

नमन-नमस्कार अब क्या बताओ तुम्हे तो पता ही है ।

आर्य-इस कोरोन वायरस ने परेशान कर दिया है ।

नमन-हा मित्र ना घूमने को है और ना ही खेल ने को ।

आर्य-हा मैं चह्ता हू की यह वायरस चले जाएँ और आब ठीक हो जए ।

नमन-हा मित्र चलो मैं जा रहा हू और फिर कल बात करेंगे हम ।

आर्य-हा यार चलो फिर इन्तजार करते है सब ठीक होने का ।

Similar questions