कोरोना का के पश्चात विद्यालय में आपका पहला दिन किस प्रकार व्यतीत हुआ अपने मित्र को पत्र लिखकर बताएं।
120 words
Answers
Answer:
राम कुमार चौधरी,
पठान वाड़ी,
इलाहाबाद।
तारिक-
प्रिय मित्र राम,
आशा करता हूं कि तुम सब वहां कुशल मंगल से होंगे। राम कोरोना काल के बाद आज मेरा स्कूल का पहला दिन बडा अजीब था। स्कूल में प्रवेश करने से पहले हमें सैनिटाइज किया गया और हम हमारी कक्षा में बैठे थे एकदम शांत और एक बेंच पर एक विद्यार्थी बैठा था। सबके चेहरे पर मास्क थें। शिक्षक भी मास्क पहने हुए थे। ऐसा मंजर मैंने आज तक नहीं देखा था।
मुझे याद आया कि जब स्कूल का पहला दिन होता था तो शोरगुल से सारा माहौल गुंज उठता था। स्कूल में बच्चों की चहल-पहल रहती थी। हम दोस्त तो स्कूल के पहले दिन एक दूसरे से गले मिलते थें। कितनी सारी बातें करते थे और आज यह सन्नाटा और एक दूसरे के प्रति भय देखने मिला। क्या करें यह बीमारी हीं ऐसी जानलेवा है इसलिए सावधान तो रहना ही पड़ेगा।
हम सब यहां कुशल मंगल से है। अपना ख्याल रखना दोस्त।
तुम्हारा मित्र,
मनिष कुमार,
रायबरेली,
दिल्ली।