Hindi, asked by agrawalsoumya48, 9 months ago

कोरोना के कारण आपसे राखी म� न �मल पाई अपनी नाराज बहन से हु

ई बातचीत को �ल�खए।​

Answers

Answered by deepti93111
1

गोरखपुर निवासी आशा मिश्रा का कहना है कि एक दूसरे की रक्षा करने का वचन देने वाला त्यौहार में कोरोना का असर पड़ता दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हर साल रक्षाबंधन पर्व पर अपने भाई के घर जाकर राखी बांधती हूं लेकिन कोरोना माहमारी के कारण शायद इस साल ऐसा होना सम्भव नहीं दिख रहा है। उनका कहना है कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है उसको देखते हुए अपना तथा अपने भाई के सुरक्षा को देखते हुए जाना शायद सम्भव न हो।

रूद्रपुर निवासी और पेशे से एक डिग्री कालेज में हिंदी की शिक्षक प्रतिभा द्विवेदी का मानना है कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। उसको देखते हुए इस साल रक्षाबंधन त्यौहार पर अपने भाई तथा खुद के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए जाना शायद सम्भव न हो। सोनभद्र जिला के बीना कस्बा में रहने वाली सावित्री तिवारी का मानना है कि कोरोना को देखते हुए अपना तथा अपने भाईयों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए शायद फोन से ही रक्षाबंधन का पर्व मनाना पड़े।

pls mark brainliest answer....

Similar questions