कोरोनाकाल अवसर बना या आपदा? par nibandh
Answers
Answer:
लखनऊ. आपदा को अवसर में कैसे तब्दील किया जाता है,ये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने कोरोना काल में सैनिटाइजर (Sanitizer) का 177 लाख लीटर उत्पादन दर्ज कर राजस्व वृद्धि का एक नया रिकार्ड बनाया है. आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की चीनी मिलों और छोटी इकाइयों ने 24 मार्च से 15 नवंबर 2020 तक 177 लाख लीटर सैनिटाइजर का रिकॉर्ड मात्रा में उत्पादन किया है. इससे सरकार को 137 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है.
आबकारी विभाग के अनुसार यूपी के बाहर 78.38 लाख लीटर सैनिटाइजर की बिक्री हुई है. वहीं यूपी में कुल 87.01 लाख लीटर सैनिटाइजर बेचा गया है. इस तरह सेनीटाइजर की कुल बिक्री 165.39 लाख लीटर हुई है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया 'आपदा में अवसर' मंत्र का पालन करते हुए आबकारी विभाग ने सेनीटाइजर का समय पर उत्पादन कराया. साथ ही बाजार में समय पर सेनीटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की.