Hindi, asked by onlyhelp, 5 hours ago

.कोरोना काल की भीषण त्रासदियों के बीच, जीवन में आए सकारात्मक बदलाव और नए
सीख को अपने दादा जी से संवाद में प्रकट कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
2

कोरोना काल की भीषण त्रासदियों के बीच, जीवन में आए सकारात्मक बदलाव और नए सीख को अपने दादा जी से संवाद में प्रकट कीजिए​ :

दादा जी :   बेटा कैसे हो ?

रोनक (मैं ) : मैं ठीक हूँ , आप की सेहत कैसी है |

दादा जी : मैं भी ठीक हूँ , तुम बताओ कैसी चल रही पढ़ाई ?

रोनक (मैं ) : दादा 2 साल होने लगे हमारे स्कूल बंद है , घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है |

दादा जी : बेटा बहुत अच्छी बात है , आप सब अपनी पढ़ाई के साथ जुड़े हुए हो |

रोनक (मैं ) : हांजी दादा जी |

दादा जी : रोनक यह बताओ , तुमने कोरोना काल के कारण जीवन में आए सकारात्मक बदलाव से तुमने क्या सीख ली ?

रोनक (मैं ) : दादा जी  मैंने सिखा , हमें अपने वातावरण को गंदा नहीं करना चाहिए , अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए |

दादा जी : बहुत अच्छी बात सीखी तुमने |

रोनक (मैं ) : दादा जी , मैंने यह भी सीखा , हमें छोटी-छोटी चीजों के साथ खुश रहना चाहिए , समय हमें जैसे वक्त दिखाता उसके हिसाब से जीना चाहिए |

दादा जी : सही कहा , हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए , ओत बाकी दिखावों इ चीजों से दूर रहना चाहिए , यह चीजे समय के साथ खत्म हो जाती है |

रोनक (मैं ) : कोरोना काम में , अपने और परायों का पता चला | इस महामारी ने लोगों की इंसानियत दिखा दी |

दादा जी : यह बात तो सच्चा , कोरोना महामारी ने सबका जीवन और सोच बदल कर रख दी है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12463517

रास्ता पूछने के लिए रुके एक व्यक्ति का बुजुर्ग व्यक्ति से हुए एक वार्तालाप का संवाद रूप में लिखें

Similar questions