कोरोना काल में आप दुर्गा पूजा और अन्य त्योहार कैसे मनाएंगे। इस सम्बंध में मित्र के साथ संवाद करते हुए लिखे
Answers
Answer:-
सुमित - अरे अमित कैसे हो?
अमित - बस ठीक हूं तुम कैसे हो।
सुमित- मैं भी बढ़िया हूं।
सुमित - तुम अभी कहां से आ रहे हो और तुम्हारे हाथ में इतना सामान क्यों है।
अमित- मैं अभी बाजार से वापस आया हूं। मुझे त्योहारों के लिए कुछ सामान खरीदना था।
सुमित- अच्छा क्या तुम इस कोरोना काल में दुर्गा पूजा और अन्य त्यौहार भी बनाओगे।
अमित-वैसे तो संभव नहीं है परंतु मैं मनाने का पूरा पूरा प्रयत्न कर रहा हूं।
सुमित- तुमने क्या प्रयत्न किया है जरा मुझे भी बताओ ताकि मैं भी इस बार के त्योहार बना सकूं।
अमित-मैंने कुछ इतना खास रहते नहीं किया है बस मैं अपने घर वालों के साथ ही इन सभी त्योहारों को मना लूंगा और कोरोना से बचने के लिए पूरी पूरी सावधानी अपना लूंगा। रात में ही मैं इस बार किसी भी रिश्तेदार को कोई तोहफा नहीं भेजूंगा।
सुमित-यह तो काफी अच्छा विचार है मुझेभी यह विचार अपनाकर त्योहारों को बनाना चाहिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद अब मैं भी त्यौहार मनाने के लिए सामान की खरीदी करने बाजार जा रहा हूं। ...
अमित- अच्छा ठीक है मैं भी चलता हूं मुझे भी घर जाकर बहुत सारी तैयारियां करनी है।
सुमित-ठीक है फिर कल मिलते हैं।
(दोनों मित्र अपने-अपने रास्ते जाते हुए)
Hope it helps you