Hindi, asked by rajhesthakur1, 8 months ago

कोरोना काल में आपकी पढ़ाई में आई परेशानी से अवगत कराते हुए मामा जी को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by Arpita1678
1

Answer:

here is your correct answer

Explanation:

mark it as brainliest answer

25/76 करोल बाग,

दिल्ली।

आदरणीय मामाजी।

आपका स्नेह फोन पत्र मिला। जिसे आपने मेरी पढ़ाई के लिए जानकारी नहीं थी।पर मैं कोरोना काल में पढ़ाई में आई परेशानी को अवगत कराना चाहती हूं।

मामा जी।

लॉकडाउन की वजह से भावना आंटी की दोनों बेटियां स्कूल नहीं जा पा रही हैं। उनका स्कूल ऑनलाइन क्लासेस के ज़रिए घर में ही पढ़ाई करवा रहा है. लेकिन भावना आंटी के घर में एक ही लैपटॉप है। उन्हें वर्क फ्रॉम होम भी करना है और दोनों बेटियों की अलग-अलग ऑनलाइन क्लास भी है। बेटियां स्मार्ट फोन से क्लास नहीं लेना चाहतीं, क्योंकि क्लास के दौरान शेयर स्क्रीन भी करनी होती है। जिसमें उनका कहना है कि दिक्क़त आती है।

पूरे देश में लॉकडाउन होने की वजह से बहुत-से माता-पिता बच्चों की पढ़ाई में इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं।कई प्राइवेट स्कूल ज़ूम और माइक्रोसोफ्ट टीम जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए क्लासेस ले रहे हैं। दीक्षा और स्वयं जैसे पोर्टलों पर कई भाषाओं में लेसन पढ़े जा सकते हैं।

लेकिन एक सर्वे के मुताबिक हर पांच में से दो माता-पिता के पास बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के सेटअप के लिए ज़रूरी सामान ही नहीं है। ऐसी ही परेशानी मेरे साथ ही है हम दोनों भाई बहनों के क्लास एक ही समय पर होती है एक ही मोबाइल होने की वजह से हम दोनों में से एक ही समय पर एक ही क्लास ज्वाइन कर पाता है, बहुत ही दिक्कत आ रही है। मम्मी -पापा हमारी पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है।

मामा जी मम्मी आपसे मिलना चाह रही है आपको समय मिले तो आप आ जाना। मुझे भी आपका इंतजार रहेगा।

नाना नानी और मामीजी को प्रणाम।

आप की भांजी

-----------------

Similar questions