कोरोना काल में आपने क्या क्या अनुभव किया अपने विचार कम से कम 100 शब्दों में लिखिए
Please don't span otherwise reporte6
Answers
भारत में कोरोना लगभग दिसंबर में आया था । इस कोरोना के चलते हमने कई नई चीजों का अनुभव किया। वैसे एक बात तो अच्छी ही हुई कि कोरोना ने हमे बहुत मजबूत बना दिया है , और हममें सेहेंशीलता सीखा दी है । भले ही हम अपने दोस्तो से ना मिल पाए हो पर हम उनसे बात तो अभी भी कर पा रहे है।
हमने माना कि कोरोना के कारण हम कई चीज़े नहीं कर पाए पर कोरोना हमे बहुत कुछ सीखा रहा है । इसने हमे कई अच्छी आदतें सीखा I है जैसे हाथो को साफ करना अपनी सेहत की पूरा खयाल रखना । ऐसा इस साल में पहली बार हुआ है कि में बीमार नहीं पड़ा ओर इसका कारण है कोरोना क्योंकि इसके कारण हम बाहर कुछ खाने नहीं जा पाए और यह चीज सबसे अच्छी हुए जिसके कारण हम बाहर के अस्वस्थ खाने से बचें रहे और हम बीमार नहीं हुए। पर फिर भी इस कोरोना के कुछ दुष्प्रभाव तो है जैसे बच्चो का फोन के साथ चिपके रहना और उनका बाहर खेलने ना जा पाना । बस मैं यही आशा करता हूं कि यह कोरोना महामारी जल्द ही खत्म हो जाए और सबकुछ पहले की तरह ठीक होजाए
धन्यवाद
please mark my answer as brainliest . I have didi a lot of hardwork to write This
Answer:
कोविड – 19 ने हमारी ज़िन्दगी में उथल-पुथल मचा दी है | लॉकडाउन, स्कूलों का बंद होना और भौतिक दूरी, इन सबका बच्चों पर गहरा असर पड़ रहा है |
यूनिसेफ ने पूरे देश के बच्चों से इस दौरान घर पर की अपनी दिनचर्या का दस्तावेज़ बनाने को कहा |
स्टे होम डायरी बच्चों के ब्लॉग की एक श्रृंखला है जिसमें उनके द्वारा इस दौरान की परिस्थितियों का किस प्रकार सामना किया जा रहा है और उनकी प्रतिदिन की मनोरंजक गतिविधियों का वर्णन होता है जिससे और बच्चों को भी प्रेरणा मिले |
असम के चाय बागानों से लेकर चेन्नई की झुग्गियों तक, इन वीडियो डायरी में बच्चों द्वारा कोविड – 19 अपने तरीके से सामना किये जाने को दिखाया गया है |
असम