कोरोना काल में आपने शिक्षा के क्षेत्र में क्या खोया और क्या पाया है निबंध
Answers
Answer:
Google par search kar rona simple
कोरोना काल में आपने शिक्षा के क्षेत्र में क्या खोया और क्या पाया है निबंध
कोरोना काल में मैंने शिक्षा के क्षेत्र में खोया भी है और पाया भी है|
कोरोना काल में मैंने शिक्षा के क्षेत्र में मैंने खोया:
कोरोना काल में मैंने शिक्षा के क्षेत्र में मैंने अपने स्कूल को खोया है| स्कूल में जा कर हम पढ़ाई के साथ-साथ और भी बहुत कुछ सीखते थे| प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे| शिक्षक हमें बहुत अच्छे से समझाते थे , लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई करके बहुत से विषय समझ नहीं आ रहे | स्कूल में दोस्तों के साथ पढ़ाई और मस्ती करना सब खोया है| स्कूल में शिक्षक प्रैक्टिकल करके समझाते थे , वह घर में रह नहीं हो पाते है| सब से बड़ी बात यह कि हम पीछे होते जा रहे है|
कोरोना काल में मैंने शिक्षा के क्षेत्र में मैंने पाया:
कोरोना काल में मैंने शिक्षा के क्षेत्र में मैंने अपने को आत्मनिर्भर बनाया है| मैंने अपनी शिक्षा को स्कूल न खुलने की वजह से रोका नहीं | घर में रह कर इंटरनेट की सहयता से शिक्षा में बहुत मदद मिली| बहुत सारी नई चीज़े सिखने को मिली| इंटरनेट की सहायता से सभी विषयों के बारे में बहुत मदद मिली| कोरोना काल के समय हम शिक्षा के लिए बहुत जिम्मेदार बन गए है| घर में रह कर सब की मदद से पढ़ाई करते है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/19347194
कोविड-19 की समस्या के कारण पढ़ाई से जुड़ी परेशानियों का जिक्र करते हुए मित्र को पत्र लिखिए?