Sociology, asked by rajneesh51, 8 months ago

कोरोना काल में आपने शिक्षा के क्षेत्र में क्या खोया और क्या पाया है​

Answers

Answered by ghorai55
1

Answer:

दुर्ग (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के आइक्यूएसी सेल द्वारा लॉकडाउन पर 'क्या खोया, क्या पाया' पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर अल्का देवांगन एमएससी ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा मांग व पूर्ति प्रभावित हुई, राज्य की भारी हालत खराब हुई। कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नही है, वही हमने संयुक्त परिवार के महत्व को समझा, पर्यावरण प्रदूषण कम हुआ हम अनुशासन में रहना सीखे। वहीं दूसरे स्थान पर मिनती बेहरा बीएड रहीं। मिनती ने कहा लॉकडाउन में कई मजदूर अपने प्रदेशों की ओर पैदल ही पलायन कर रहे है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, एक मजदूर की मौत हो गई अनेक स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वही पर्यावरण शुद्ध हुआ, पशु पक्षी अपने स्थान पर लौटने लगे अपराध व दुर्घटनाओं पर सुधार हुआ हमने न्यूनतम संसाधनों में जीना सीखा। तृतीय स्थान पर दिशा यादव बीबीए रहीं। सांत्वना में अदिति रूहि कुजूर, दिक्षा रत्नानी, साक्षी दिल्लीवार रहीं।

यह भी पढ़ेंDurg News Update : रोड पर पड़े मिले 500 और 200 रुपये के नोट, पुलिस ने की ऐसी कार्यवाही

Durg News Update : रोड पर पड़े मिले 500 और 200 रुपये के नोट, पुलिस ने की ऐसी कार्यवाही

वही शिक्षकों में प्रथम स्थान सहायक प्राध्यापक प्रबंधन विभाग की खुश्बू पाठक रहीं, उन्होने बताया इस लॉकडाउन में वर्क कार्य होम का नया कल्चर शुरू हुआ, शिक्षक घर पर ही रह कर ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे है। पर उद्योग व निर्माण कार्य बंद होने से लोगों को मुश्किल हुआ उन्हें भोजन मुहैय्या करवाने में शासन को बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। द्वितीय स्थान पर कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक जीगर भवसार रहें, उन्होने बताया बधाों की शिक्षण व्यवस्था से लेकर बड़ी-बड़ी सीटिंग्स डिजिटाइज हो गई है। पारिवारिक दूरियां सिमटने लगी है, लोगों में मानवता बढ़ी है। असली परेशानी तो लॉकडाउन खुलने के बाद परिस्थितियों से निपटने की रहेगी।

यह भी पढ़ेंCoronavirus Durg News Update : दुर्ग जिले के 5 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

Coronavirus Durg News Update : दुर्ग जिले के 5 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

तृतीय स्थान पर शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.रचना पाण्डेय, वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक पूजा सोढ़ा ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ.हंसा शुक्ला ने कोविड-19 के प्रति जागरूकता के लिये शिक्षकों व प्राध्यापकों को बधाई दी व कहा घर पर रहें व सुरक्षित रहकर भी हम अपने कार्य व दायित्व को पूरा कर सकते है। आज सम्पूर्ण विश्व एक ही वसुदैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ कर रहा है। कोविड-19 ने हमें संदेश दिया है 'एक बने, नेक बने' तभी हम इस धरा पर सुरक्षित रह पाएंगे। कार्यक्रम की निर्णायक डॉ.सुजाता, डॉ.सुनीता वर्मा रहीं। कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी प्रभारी डॉ.निहारिका देवांगन व डॉ.शमा.बेग व अन्य ने किया।

Similar questions