कोरोना काल में 'इंटरनेट की उपयोगिता और महत्व' का वर्णन करते हुए लगभग 100–120 शब्दों में एक निबंध लिखें।
Answers
Answered by
13
कोरोना काल में 'इंटरनेट की उपयोगिता और महत्व'
कोरोना काल में 'इंटरनेट की उपयोगिता और महत्व बहुत बढ़ गया है | कोरोना कल में इंटरनेट ने पूरी दुनिया का बहुत साथ दिया | यदि इंटरनेट न होता तो था हम सब कुछ नहीं कर पाते | कोरोना समय में , इंटरनेट की सहायता से ऑफिस का काम घर किया गया | बच्चों की भी ऑनलाइन कक्षाएं लगी | सारे काम ऑनलाइन हो गए | घर के सभी प्रकार के बिल घे से दिए गए | घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ी |
घर के छोटे-छोटे काम इंटरनेट की सहायता से आसान हो गए | लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ी | बाज़ार जाने की जरूरत नहीं पड़ी , ऑनलाइन की सहायता से सब कुछ घर में आ जाता था | इंटरनेट का सही उपयोग करने से इनका महत्व बहुत बढ़ गया है | आज इंटरनेट की सहायता से सभी का आसानी से हो रहे है |
Similar questions