Hindi, asked by sudharaut69, 3 months ago

कोरोना काल में 'इंटरनेट की उपयोगिता और महत्व' का वर्णन करते हुए लगभग 100–120 शब्दों में एक निबंध लिखें।​

Answers

Answered by bhatiamona
13

कोरोना काल में 'इंटरनेट की उपयोगिता और महत्व'

कोरोना काल में 'इंटरनेट की उपयोगिता और महत्व  बहुत बढ़ गया है | कोरोना कल में इंटरनेट ने पूरी दुनिया का बहुत साथ दिया | यदि इंटरनेट न होता तो था हम सब कुछ नहीं कर पाते | कोरोना समय में , इंटरनेट की सहायता से ऑफिस का काम घर किया गया | बच्चों की भी ऑनलाइन कक्षाएं लगी | सारे काम ऑनलाइन हो गए | घर के सभी प्रकार के बिल घे से दिए गए | घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ी |

      घर के छोटे-छोटे काम इंटरनेट की सहायता से आसान हो गए | लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ी | बाज़ार जाने की जरूरत नहीं पड़ी , ऑनलाइन की सहायता से सब कुछ घर में आ जाता था | इंटरनेट का सही उपयोग करने से इनका महत्व बहुत बढ़ गया है | आज इंटरनेट की सहायता से सभी का आसानी से हो रहे है |

Similar questions