Hindi, asked by khushii2854, 1 month ago

कोरोना काल में कंम्पयूटर एवं मोबाईल की उपयोगिता पर एक संक्षिप्त अनुच्छेद लिखें (100-150 शब्दों में)​

Answers

Answered by bigdashezada61
16

कोरोना वायरस महामारी से जब दुनिया सिमट गई तो इंटरनेट की दुनिया ने हमारे लिए अवसर के नए-नए दरवाजे खोल दिए. हम इंटरनेट के साथ प्रयोग करते गए और हमारा समय पार होता गया, लेकिन आज भी कई लोगों के लिए इंटरनेट दूर की कौड़ी है.

इस बात में कोई दो राय नहीं कि आज की इस सदी में इंटरनेट सबसे अहम चीजों में से एक है. इंटरनेट के बिना ऐसा लगता है कि जीवन में कुछ कमी सी है. जब पहली बार न्यूज एजेंसियों ने चीन के वुहान में संदिग्ध बीमारी की रिपोर्ट की, तो वह इंटरनेट ही था जिसके माध्यम से पूरी दुनिया में इस रहस्यमय बीमारी की चर्चा हुई. समय बीतने के साथ चीन से छन छन कर इस बीमारी के बारे में खबरें भी आने लगी. अखबार, टीवी और मैगजीन के बाद इससे जुड़ी जानकारी हमारे व्हाट्सऐप पर भी आने लगी. कुछ भ्रामक और कुछ गलत लेकिन कुछ खबरें असली भी थी.

Answered by adarshkumar102087
1

Answer:

Search on go ogle that कोरोना काल so you can see your answer

Similar questions