'कोरोना काल में किसानों की भूमिका' इस विषय पर अपने दोस्त के साथ बातचीत करते हुए संवाद लेखन कीजिए |
Answers
Answer:
कोरोना वायरस की महामारी आने से पहले भी भारत में किसानों की आमदनी बहुत कम थी.
भारत में रूरल बैंकिंग की रेगुलेटरी एजेंसी नाबार्ड की तरफ़ से साल 2016-17 में कराए गए ऑल इंडिया रूरल फिनांशियल इन्क्लूजन सर्वे में ये पाया गया था कि किसान परिवारों की हर महीने औसत आमदनी 8931 रुपए है और इसका तकरीबन 50 फ़ीसदी हिस्सा मज़दूरी और सरकार या किसी और का कुछ काम करके आता है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण किसानों की आमदनी का ये हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
ये किसानों की ख़ुशनसीबी ही थी कि भारत में लॉकडाउन ऐसे वक़्त में नहीं लगा जब बुआई का सीज़न था.
Answer:
हाहा मुझे एक फिल्म देखने जाना था और मैं कुछ और दिन लेने के लिए कर लिया भेजूंगा और राशि अभी भी ठीक है, मेरे लिए करो और मैं आपके घर पर रहने के लिए आऊंगा फिर भी मैं ऐप का उपयोग करता हूं कृपया संस्कार प्रति