कोरोना काल में मलाई गई दीपावली के
अनुभव के बारे में दो साहित्याओं के मध्य
हो रहा संवाद विखिए।
Answers
Explanation:
दिवाली की छुट्टियां हर कार्यालय और स्कूल में अलग-अलग तरह से मिलती है। परंतु इस बार तो स्कूल बंद है और कार्यालय भी अधिकतर वर्क फ्रॉम होम है और अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है यह जान लेना भी जरूरी है। ऐसे में दिवाली के पांच दिनी त्योहार के दौरान आप अपनों के बीच ही दीपावली मनाएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
ALSO READ: दीपावली मनाने के ये हैं 15 खास कारण, होती है कालिका की पूजा
1. धन तेरस से पहले ही घर की साज-सज्जा, रंग-रोगन, पूजा सामग्री की खीरीदी, वस्त्र खरीदना और पटाखे खरीदना आदि का काम निपटा लें। ऐसा करने से धन तेरस और दिवाली के दिन आपके पास भरपूर समय होगा। बस धन तेरस पर आपको सोना, चांदी या बर्तन ही खरीदने बाजार जाना होगा। परंतु यह भी ध्यान रखें की इस बार बाजार में भीड़ ज्यादा होगी ऐसे में सैनेटाइज साथ ले जाएं और उचित दूरी बनाएं रखें। अपने पर्सनल वाहन से ही आएं और जाएं।