कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा पर अपने अनुभव लिखिए और अब पुनः विद्यालय खुलने की उत्सुकता के बारे में लिखिए।
answer this only if you know the answer if you dont know the answer then dont answer it
Answers
Answer:
कोरोना काल हम सभी के लिए बड़ा भयानक समय रहा है जिसने ना सिर्फ बड़े परंतु बच्चों पर भी प्रभाव डाला। और सबसे ज़्यादा प्रभाव उनकी शिक्षा पर पड़ा है इस समय बचे अपने विद्यालय से दूर घर से ही ऑनलाइन पढ़ रहे थे जिनमें उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। ऑनलाइन ओढ़ाई ने बच्चों के नेत्रों पर भी भारी प्रभाव डाला है परांतज ओहिर भी हम इस बात को झुठला नही सकते कि यही एक मात्र ऐसा माध्यम था जिससे हम आने देश के भावी पीढ़ी को कमसे कम नुकसान हो यह सुनिश्चित कर सकते थे। मैं भी एक ऐसा ही विद्यार्थी हूँ जिसने ऑफलइन स्कूल जाने के दिनों को याद करते हुए परस्थिति के साथ समझौता किया और मैं अपने शिक्षक का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने हमे कभी कभी यह अहसास नही होने दिया कि
Explanation:
हम विद्यालय जाए हुए पढ़ रहे है। परंतु अब जब सरकार के निर्देश अनुसार हम विद्यालय जा पा रहे हैं मैं बहुत ही उत्सुक हूँ जहा न सिर्फ मैं आने मित्रों और शिक्षक से मिलूंगा बल्कि वापस उनके साथ खेल और पढ़ाई का आनंद लूंगा।
Answer:
Explanation: