Hindi, asked by namangmr, 8 months ago

कोरोना काल मे स्वस्थ रहने तथा कोरोना बीमारी से बचने के उपाय बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by mayabarman03
1

Answer:

Dear friend Hi I dost tum daily tee pena or garam pani pena,rose nahana sabunsa,baloko dhona sampusa or bahar janapar maks lagana mupa.

Answered by bhatiamona
5

कोरोना काल मे स्वस्थ रहने तथा कोरोना बीमारी से बचने के उपाय बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।

विकास नगर सेक्टर -2,

शिमला

12  /04 /2020

प्रिय मित्र कृष्ण,

           हेल्लो कृष्ण होगें  , मैं यहाँ पर अच्छे से हूँ ,आशा करता हूँ तुम भी अपने परिवार के साथ घर में स्वस्थ होगे| मित्र तुम्हें पता है आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। यह जानलेवा रोग है। पत्र के जरिए मैं तुम्हें दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियों पर चर्चा करना चाहता हूँ | हमे आने वाले समय में भी बहुत सारी सावधानियों पर ध्यान रखना होगा |

हमें अपने खाने-पिने का ध्यान रखना होगा  और बार-बार हाथ धोते रहना होगा और जब भी बहार जाना होगा तो मुहँ में मास्क लगाना होगा | हमें ज्यादा भीड़ वाली जगह में नहीं जाना होगा | हमें अपने घरों में रहना होगा , जरूरी काम के लिए बहार जाना होगा इससे हमारी ही भलाई है | ताज़ा भोजन के सेवन करना| तुम भी इस बातों का ध्यान रखना|

आशा करता हूँ तुम मित्र अच्छे से समझ गए होंगे । इस समय हमें सावधानी से काम लेना होगा की हम घर में रहो सुरक्षित रहो |अपनी सुरक्षा अपने हाथ में |

तुम्हारा मित्र,

कृष्ण|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19347194

कोविड-19 की समस्या के कारण पढ़ाई से जुड़ी परेशानियों का जिक्र करते हुए मित्र को पत्र लिखिए​?

Similar questions