Hindi, asked by galpha524, 3 months ago

कोरोना काल में सरुक्षक्षत दीपावली मनाने के सुझाव देते हुए एक चार्य का ननमायण

कीब्िए ।​

Answers

Answered by Stoneheartgirl
3

Explanation:

दिवाली के त्योहार के नजदीक आते ही हम सब तमाम तरह की तैयारियों में लग जाते हैं जिसमें साफ-सफाई हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। लेकिन कोरोना काल में दिवाली की सफाई हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। ऐसा क्यों? आइए जानते हैं।

दरअसल, दिवाली के समय हम सामानों पर जमी सालभर की डस्ट को साफ करते हैं, यानी अपने घर की कोने-कोने की सफाई करते है, लेकिन यह धूल कोरोना में फैलाव करने का एक कारण है। जब हम डस्क को साफ करते हैं, , तो ये हमारे फेफड़ों में पहुंचकर इन्फेक्शन की शुरुआत करती है। फिर यह डस्ट और फंगस आपके फेफड़ों में धीरे-धीरे सेप्सिस यानी वायरस के लिए खाने-पीने और इसे बढ़ाने के लिए सामग्री बनाती है यानी कि वायरस को और बढ़ाने का काम करता है।

इसकी चपेट में वे लोग बहुत जल्दी आते हैं जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है या जिन लोगों को पहले से कोई गंभीर बीमारी है, जैसे हृदयरोग, अस्थमा, एलर्जी या सांस लेने में समस्या है तो उनके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। आप पर बीमारी तब ज्यादा हावी होती है, जब आपका शरीर अंदर से कमजोर होता है, यानी आपकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है।

Similar questions