कोरोना काल में तकनीक ने आपकी पढ़ाई जारी रखने में आपकी कैसे सहायता की र्वस्तार से लिखे।
Answers
Answered by
0
कोरोना काल में तकनीक ने आपकी पढ़ाई जारी रखने में आपकी कैसे सहायता की विस्तार से लिखे।
कोरोना काल में तकनीक ने आपकी पढ़ाई जारी रखने में मुझे सहायता मिली | आज के समय में यदि तकनीक नहीं होती कोरोना काल में में हम पढ़ाई नहीं कर पाते | हमारा एक साल पूरी तरह खराब हो जाता | तकनीक ने हमारी बहुत मदद की |
तकनीक की सहायता से हम घर में रहकर आसानी से पढ़ाई की | इंटरनेट की सहायता से मैंने सारी कक्षाएं ऑनलाइन लगाई | इंटरनेट की सहायता से बहुत कुछ सिखने को मिला | बहुत सारी एजुकेशन साइट्स और एप में सभी विषयों के बारे में आसानी से जानकारी मिलने से मैंने बहुत कुछ सिखा | इंटरनेट की सहायता से पढ़ाई करना बहुत आसान है | इंटरनेट किसी भी सहायता से हम कुछ सिख सकते है |
Similar questions