कोरोना काल और ऑनलाइन पढ़ाई पर अनुच्छेद
Answers
Answer:
दिल्ली में कोरोना केस कम होने के बाद सीएम केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने की योजना पर ब्रेक लग गया है। इसके लिए सीएम की तरफ से भेजी गई सिफारिश पर राज्यपाल ने अपनी हरी झंडी नहीं दी है। ऐसे में पैरंट्स के मन में सवाल उठ रहा है कि राजधानी में स्कूल कब से खुलेंगे। इसके अलावा लोगों के मन में यह सवाल भी है कि बच्चों के फाइनल एग्जाम स्कूल में ही होंगे या नहीं। सूत्रों के अनुसार जनवरी में स्कूल खुलने की कोई संभावना नहीं है। इससे संबंधित प्रस्ताव भी एलजी को नहीं भेजा गया है।
दिल्ली में अभी स्कूलों को खोलने के बारे में फरवरी के पहले हफ्ते में चर्चा होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि कोविड के केस लगातार कम हो रहे हैं लेकिन जनवरी में ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने के बारे में कोई विचार नहीं है। फरवरी के पहले हफ्ते में सरकार की ओर से इस बारे में कोई प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है, जिसे डीडीएमए की बैठक में लाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि अभी सभी क्लासेज के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेज ही चलेंगी। अगले महीने पहले सीनियर क्लासेज के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने के बारे में फैसला लिया जाएगा और उसके बाद धीरे-धीरे दूसरी क्लासेज के बारे में फैसला होगा। वहीं स्कूलों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के मुताबिक ही तैयारी की जाएगी।
Explanation: