Hindi, asked by rk123gmailcom, 2 months ago

कोरोना का लघु उद्योगों पर क्या प्रभाव पड़ा हैं।​

Answers

Answered by rgodiyal49
2

भारत एक क़ृषि प्रधान देश तो है पर एक देश की आत्मनृभारता इसके छोटे व बड़े सभी उद्योगन पर भी निर्भर करता है

जहा बडे उद्योग ठप पड़े हैँ वही छोटे उद्योगन पर भी कोरोना का बड़ा कहर बारपा है,

छोटे उद्योग के मालिक सरकार से उद्योग को बंद न करने का निवेदन तो कर रहे हैँ पर कही न कही लोगो कि लापरवाही उद्योगन के बंद होने का बड़ा कारण बन रहे हैँ,

और अगर उद्योग को खोला भी जाये तो भी यह भरोसे से नहीं कहा जा सकता कि खपत संभव है

क्योंकि बाजार बंद पड़े हैँ और लोगो कि खपत भी अधिक नहीं है,

तो कहा जा सकता है कि छोटे ऊद्योग कोरोना से बहुत प्रभावित हुए हैँ

Similar questions