कोरोना की महामारी से बचने के उपाय बताते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लेखन कीजिए। ( कुल अंक 5)
5 points
Answers
Explanation:
28 राज्यों के 736 ज़िलों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों वाले भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में तरह तरह की बोलियां बोली जाती हैं. हर क्षेत्र की अपनी विशेष भाषा और संस्कृति है, जो कई बार तो एक ही राज्य में अलग-अलग होती है. ऐसे में इस संकट को लेकर संवाद करना भारत के लिए बहुत जटिल समस्या बन गया. भारत की सरकार को न केवल 1.3 अरब जनता से संवाद करना था. बल्कि, इसी के साथ सरकार को हर राज्य के लिए विशेष संवाद की व्यवस्था तैयार करनी थी, जो इस संकट के समय संवाद को सुचारू रूप से बनाए रख सके. इस संवाद का मक़सद देश के हर राज्य के समाज के हर तबक़े, ख़ासतौर से ग़रीबों और समाज के हाशिए पर पड़े लोगों तक सही सूचना पहुंचाना था. भारत में नए कोरोना वायरस के प्रकोप के शुरुआती दिनों में पहले संक्रमण के शिकार हुए राज्यों ने अपने अपने स्तर पर इस
विषय :- कोरोना की महामारी से बचने के उपाय बताते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लेखन कीजिए।
______________________________________
रमन :- सुप्रभात , वरुण ।
वरुण :- सुप्रभात
रमन :- कृपया सोशल डिस्टन्सिंग बनाये रखो वरुण और दूर से ही बाते करो ।
वरुण :- जी रमन भैया ।
रमन :- जैसा कि तुम जानते होगे वरुण हमारे देश में कोरोना वायरस नामक दानव का प्रवेश हो चुका है । हमारे देश मे ही नही अन्य देशों में भी इसने अपना राजतिलक करवा रखा है ।
वरुण :- हाँ रमन भैया न्यूज़ चैनल, अखबारों , एवं समस्त सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी जा रही है । मोदी जी ने लोकडाउन द्वारा हमारी सुरक्षा का भी ध्यान रखा है ।
रमन :- सही बोला तुमने वरुण , हमारे पुलिस कर्मी , चिकित्सक गण , सैनिक एवं सेहत केंद्र के प्रशिक्षित कर्मचारी हमारी सुरक्षा में मौत से लड़ने में लगे है ।
वरुण :- भैया तो हमे उनके सम्मान में अपनी सुरक्षा बनाये रखनी चाहिए एवं उनके हित मे कुछ डोनेशन देना चाहिए ।
रमन :- क्यों ना हैम आज ही प्राण ले कि मास्क के बिना नही बाहर निकलेंगे, किसी चीज़ को छूने के पहले और बाद हम सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे, अपनी सेहत का खयाल स्वयं रखेंगे और अपने कोरोना योद्दा के सम्मान में उनकी बातों का पालन करेंगे ।
वरुण :- जी भैया हम आज ही प्रण लेते है । मैं अपने सभी मित्रों को भी इस बात से परिचित करवाऊंगा ओर उनको भी प्रेरित करूँगा की वो भी यही प्रण ले ।
रमन :- (खुस स्वर में) हाँ मैं भी प्रण लेता हूँ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
________________________________________