Hindi, asked by 2522008, 2 months ago

कोरोना के मरने वाले व्यक्तियों के विषय में चिंता व्यक्त करते हुए करते हुए दोनों छात्रों के बीच संवाद लिखिए​

Answers

Answered by luiteldevi6
0

Answer:

I don't know Hindi I'm sorry

Answered by nilesh102
1

संवाद लेखन : विषय : कोरोना के मरने वाले व्यक्तियों के विषय में चिंता व्यक्त करते हुए करते हुए दोनों छात्रों के बीच संवाद।

बारवी कक्षा के तीन छात्र एकही निवास में किराया देकर रहते थे। उनका नाम रमेश, राजू और कमल था। अचानक एक दिन कमल की सेहत खराब होने के कारण रमेश और राजू, कमल को पास ही के अस्पताल में भर्ती करते है। तभी अचानक एक कोरोना मरीज़ को अस्पताल में भर्ती किया जाता है।

रमेश : अरे! राजू यह व्यक्ति को क्या हुआ होगा ?

राजू : पता नही यार ! शायद उस व्यक्ती का अपघात हुआ़ हो।

कोरोना मरीज़ के रिश्तेदार : नही, आज अचानक वियज (कोरोना मरीज) को बुखार, सर्दी और सास लेने में तकलीफ हो रही थी । तो हमे लगा की यह कोरोना के लक्षण हो सकते है इसीलिए हमने विजय को अस्पताल में भर्ती किया है।

रमेश : हम आशा करते है की उन्हें कोरोना ना हुआ हो।

राजू : आज दिन ब दिन कोराना मरीज बढ़ते ही जा रहे है। अगर ऐसा ही रहा तो अस्पताल में सिर्फ कोराना मरीज ही दिखाई देंगे।

रमेश : भगवान करे की हमे इस कोरोना नामक बीमारी से छुटकारा मिले।

राजू : आज हर दिन कोरोना से हजारों लोग मर रहे है। लेकिन फिरभी आज हम उन देवता डॉक्टरों का शुक्रिया करना चाहिए जो हमे इस भयाना बीमारी से लड़ने में मदत कर रहे है।

रामेश : में यह आशा करता हूं की कमल कोरोना ना हो।

राजू : अरे रमेश इतनी चिंता ना करो कमल को कोरोना नही हुआ होगा, हम डॉक्टर्स और प्रशासन ने बताई हुए सारी सावधानीया बरत रहे है। काम ही मोका है की कमल को कोरोना हो। लेकिन हम आशा करेंगे की किसको कोरोना ना हो और सब लोग स्वथ और मस्त रहे !

{ Wear mask and stay safe }

Similar questions