Hindi, asked by rajabohra, 4 months ago

कोरोना के नये रूप से सावधान रहने की सलाह देते हुए अपने भाई या बहन को एक पत्र लिखो​

Answers

Answered by Dolly032004
1

Answer:

छोटे भाई या बहन को कोरोना से सावधानी के बारे में पत्र |

प्रिय बहन वर्तिका,

स्नेह,  

    जैसा कि तुम जानती हो आज कल पूरे विश्व में कोरोना का प्रकोप का आतंक मचा हुआ है, जिसके कारण लाखों लोग मारे जा चुके हैं और करोड़ों लोग अभी भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हैं। तुमने देखा होगा कि हमारे देश में कितने महीनों तक लॉकडाउन लगा, सब लोग अपने घरों में कैद हो गए। हालांकि अभी तक  कोरोनावायरस कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया है, लेकिन एक लंबे टाइम तक हम लोग सब कुछ बंद करके नहीं रह सकते ना। जिंदगी तो सामान्य तौर पर शुरू करनी ही पड़ेगी। इसलिए हमें कोरोना के साथ ही सावधानी पूर्वक बचाव करते हुए जीना सीखना पड़ेगा। इसलिए अब अनलॉक होने के दौर में मैं तुम्हें कोरोना से बचाव के उपाय हमेशा अपनाने के लिए सचेत कर रहा हूँ।

हो सकता है कि थोड़े दिन बाद तुम्हारी स्कूल भी खुल जाए और तुम अब किसी न किसी काम से बाहर तो जाती ही होगी, थोड़ा बहुत बाहर निकलना तो होता ही हैष तुम अभी इस वहम में मत रहना कि लॉकडाउन खत्म हो गया, अनलॉक शुरू हो रहा है तो सब कुछ ठीक हो गया है। कोरोनावायरस अभी हमारी जिंदगी से गया नहीं है। इसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इसलिए तब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें इससे बचाव के उपाय करने अपनाते रहने होंगे।

तुम हमेशा नियमित रूप से हाथ धोती रहो। जब भी घर से बाहर निकलना, हमेशा अपने साथ मास्क रखना। जहाँ तक संभव हो, कम से कम लोगों से मिलने की कोशिश करना, और लोगों से हाथ मिलाना, गले मिलना जैसी सामान्य अभिवादन को अभी फिलहाल स्थगित रखो। तुम्हें अभी पूरी तरह सावधानी बरतनी है, इसी बात को समझाते हुए पत्र समाप्त करता हूँ। तुम अपना ध्यान रखना और मेरी बातों पर गौर करना।

तुम्हारा बड़ा भाई,

विमल

Explanation:

Hope it helps you

Answered by ujwalapatil2006
0

Answer:

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर में 90 से ज्यादा देश आ चुके हैं. कोरोना वायरस से करीब 1 लाख संक्रमित केस सामने आये हैं. कोरोना वायरस से अभी तक 3500 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से बाहर कोरोना से 414 लोगों की मौत हुई है.

भारत में भी लोग कोरोना वायरस की वजह से दहशत में हैं. एहतियातन बहुत से लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. आपका मेडिकल इंश्योरेंस कोरोना वायरस का इलाज भी कवर करता है.

ADVERTISEMENT

Similar questions