Hindi, asked by mayankshukla123, 2 months ago

कोरोना की प्रथम लहर व दूसरी लहर का तुलनात्म अध्ययन करते हुए ढाई सौ शब्दों का लेख लिखिए l

Answers

Answered by bhatiamona
1

कोरोना की प्रथम लहर व दूसरी लहर का तुलनात्म अध्ययन करते हुए ढाई सौ शब्दों का लेख लिखिए l

कोरोना आज सम्पूर्ण विश्व के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है | दुनिया का हार देश आज इसकी चपेट से नहीं बच पाया है | महत्वपूर्ण बात यह है कि आज इसका टीका उपलब्ध होने के बाबजूद भी इसको रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है |

कोरोना की प्रथम लहर के दौरान लोगों में इसके फैलने का भय भी था और इसका इलाज (टीका) न होने के बाबजूद भी अपने घरों से बाहर नहीं आ रहे थे | प्रथम लहर के दौरान कोरोना जानलेवा नहीं था | कोरोना के कारण मृत्युदर भी बहुत कम थी |

कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा रही है | आज हम इसका टीका बनाने में सक्षम होने के बाबजूद भी इसको रोक नहीं पा रहे हैं | इसका मुख्य कारण लोगों में इसके प्रति भय का कम होना है | लोग बिना मास्क के बाहर घूम रहे हैं |  विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्देशों का शक्ति के पालन नहीं किया जा रहा है | इसी बजह से आज विश्व में अर्थव्यवस्था बहुत नीचे आ गई है |

कोरोना की दूसरी लहर हो या प्रथम लोगों की जाने जा रही हैं |  लॉकडाउन लगने से घरेलु विकास दर कम हो रही |

कोरोना से बचने का उपाय यही है कि हम अपने शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत करें  ताकि कोरोना का बुरा प्रभाव न हो | हमें अब इसके साथ ही जीना हैं व इसीलिए अब डरना नहीं लड़ना है |

Similar questions