Hindi, asked by 36467353hed456, 10 months ago

कोरोना का परिणाम essay in 100 words in hindior english

Answers

Answered by pubgplayers77
0

I don't know what you want to ask

Answered by tapatidolai
2

Answer:

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्य कॉलेज पानीपत की यूथ रेडक्रॉस क्लब व रेड रिबन क्लब की तरफ से राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 174 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेताओं को कॉलेज प्रबंधन की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं से बच्चों का बढ़ता सामान्य ज्ञान: डा. जगदीश गुप्ता

प्रतियोगिता के संयोजक प्राचार्य डा. जगदीश गुप्ता ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 7-12 मई 2020 तक किया गया। थीम लॉकडाउन और कोरोना वायरस से संबंधित रखा गया। डा. गुप्ता ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान बढ़ता है। ऑर्य कॉलेज मैनेजिग कमेटी के प्रधान सुरेंद्र सिगल, महासचिव सीए कमल किशोर व खजांची पीयूष आर्य ने कॉलेज के इन प्रयासों की सराहना की। समन्वयक यूथ रेडक्रॉस क्लब व रेड रिबन क्लब के डा. विजय सिंह व को-आर्डिनेटर प्रो. पंकज चौधरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रतियोगिता में 174 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Similar questions