कोरोना के परिवेश में शिक्षा की स्थिति
अनुछेद
100 words
Answers
कोरोना के परिवेश में शिक्षा की स्थिति (अनुछेद)
कोरोना के कारण शिक्षा की स्थिति स्वयं संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिये विद्यालय लंबे समय से बंद हैं। इस कारण विद्यार्थियों को अपने घर पर बैठकर ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ रही है। विद्यार्थी के लिए शैक्षणिक माहौल होना बेहद आवश्यक होता है। केवल पुस्तकें पढ़ने से ही शिक्षा प्राप्त नहीं होती बल्कि आसपास का परिवेश भी शिक्षा प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनता है, जिससे विद्यार्थी को सीखने में आसानी होती है। घर पर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई करने और पुस्तकें पढ़ने से विद्यार्थियों को बहुत सी बातें समझ नहीं आ पाती और उसकी हर शंका सा समाधान नही हो पाता क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा की अपनी सीमायें हैं। विद्यालय में विद्यार्थी अपने सहपाठियों के साथ मिलकर पढ़ाई करता है तो उसे पढ़ाई में आनंद आता है, इस कारण जब विद्यार्थी निरंतर घर पर बैठकर पढ़ाई कर रहा है तो उसे पढ़ाई अरूचिकर लगने लगती है। विद्यार्थियों में अनुशासन की भी कमी आई है, क्योंकि अब उन्हें नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाना पड़ रहा है, इससे उनकी शारीरिक गतिविधियां भी स्थिर हो गई हैं, जो कि उनके मानसिक विकास के लिये जरूरी हैं। अतः कह सकते हैं कि कोरोना के परिवेश में शिक्षा की स्थिति फिलहाल डावांडोल है, जब तक सारी स्थिति सामान्य नहीं होगी, और विद्यालय नियमित रूप से नही खुलेंगे तब विद्यार्थियों का भला नही होगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
नैतिक मूल्यों के उत्थान में शिक्षक की भूमिका अनुच्छेद
https://brainly.in/question/10160292
विद्यालय की ओर से शैक्षिक भ्रमण का वर्णन करते हुए अनुच्छेद
https://brainly.in/question/7357421
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○