Science, asked by mohdarslan760, 18 days ago

कोरोना को वैश्विक क्यों कहा गया है​

Answers

Answered by Israshaikh
1

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक हो जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैश्विक महामारी के एक नए और भयावह चरण की चेतावनी दी है.

जब पश्चिम यूरोप और एशिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण काफ़ी हद तक नियंत्रित दिखाई दे रहा है तब दुनिया के कुछ हिस्सों में यह महामारी काफ़ी तेज़ी से फैलती दिख रही है.

संक्रमित हो चुके एक करोड़ लोगों में से पहले दस लाख लोगों तक इस वायरस को पहुँचने में तीन महीने का समय लगा था. लेकिन अंतिम दस लाख लोगों (90 लाख से एक करोड़ तक) को अपनी चपेट में लेने में कोरोना को सिर्फ़ आठ दिन लगे.

यह आँकड़ा सिर्फ़ उन लोगों पर आधारित है जिनका कोविड-19 टेस्ट किया गया, इसे ध्यान में रखते हुए कुछ वरिष्ठ लैटिन अमरीकी स्वास्थ्य अधिकारी मानते हैं कि ‘यह संक्रमितों की असल संख्या का एक मामूली हिस्सा मात्र है.’

Similar questions