Hindi, asked by faisal17147714, 4 months ago

कार्नेलिया का गीत कविता में कवि ने भारत भुमि में भारत भूमि के प्राकृतिक सौंदर्य को किस प्रकार व्यक्त किया है​

Answers

Answered by itzsecretagent
8

Answer:

कार्नेलिया भारत भूमि की महिमा का बखान कर रही है। प्रातःकालीन लालिमा से युक्त हमारा यह भारत देश बहुत ही आनंददायी है। विश्व के कोने-कोने से आए ज्ञानियों, जिज्ञासुओं एवं सुख कामनाओं वाले मनुष्यों को यहाँ आकर तृप्ति एवं संतुष्टि का अहसास मिलता है। प्रातःकाल में वृक्ष की फुनगियों पर लालिमा का सौन्दर्य ऐसा लग रहा है मानों किसी ने जीवन रूपी हरियाली पर कुंकुप रूपी लालिमा बिखेर दी हो। छोटे-छोटे इंद्रधनुष के समान रंग-बिरंगे पँखों वाले पक्षी चंदन वाली शीतल बयार के साथ जिस तरफ अपने प्यारे घोंसलों में जाने हेतु उत्साहित हो उङे आते हैं, ऐसा मेरा मनोहर भारत देश है।

Answered by bhanwarmeghwansi11
1

Explanation:

कार्नेलिया का गीत कविता के प्रस्तुत गीत में क्या है

Similar questions