Hindi, asked by shivamsharma78305p, 8 months ago


() कार्नेलिया का गीत नामक कविता में व्यक्त प्रकृति चित्रण को अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by dc3040445
15

Answer:

कवि ने प्रातःकालीन सौंदर्य का बहुत सुंदर वर्णन किया है। कवि कहता है कि यह देश मधुरता से भरा हुआ है मिठास से भरा हुआ है यहां के निवासियों के मन में प्रेम भरा हुआ है और वह अत्यंत उत्साहित है।

अतः सूर्य की किरणें जब इस देश पर पढ़ती है तो यह देश और भी ज्यादा सुंदर लगता है पत्तियां मंद मंद हिलती हुई नज़र आती हैं लगता है मानो वह धूप की किरणों से वो नाच रहे हो चारों ओर हरियाली छाई हुई है और उस पर धूप की किरणें ऐसी लगती है मानो पवित्र कूम कूम बिखर गया हो।

Similar questions