कोरोना मुक्त विश्वा essay in hindi
Answers
Answer:
विशेषज्ञों का मानना है कि यहां की सरकार शायद सच्चाई छुपा रही है जिससे इस महामारी से निपटने के प्रयासों को झटका लग सकता है.
जिस वक़्त दुनिया के अधिकतर देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन से गुज़र रहे हैं, तुर्कमेनिस्तान में मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है.
इस मध्य एशियाई देश ने दावा किया है कि यहां अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नही आया है. लेकिन क्या सेंशरशिप के लिए चर्चित सरकार की ओर से दिए जा रहे आँकड़ों पर भरोसा किया जा सकता है?
तुर्कमेन हेल्थकेयकर सिस्टम का अध्ययन करने वाले लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के प्रोफेसर मार्टिन मैक्की ने कहा, ''तुर्केमेनिस्तान की ओर से आधिकारिक रूप से स्वास्थ्य के जो आँकड़े जारी किए जा रहे हैं उन पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता.''
उन्होंने कहा, ''बीते दशक में उन्होंने दावा किया था कि वहां एक भी मरीज़ एचआईवी/एड्स से संक्रमित नहीं है. यह आँकड़ा भी भरोसेमंद और सराहनीय नहीं है. हम यह भी जानते हैं कि साल 2000 के दशक में उन्होंने लगातार कई बीमारियों के बारे में जानकारी छिपाई है. इनमें प्लेग भी शामिल है.''
तुर्कमेनिस्तान में बहुत से लोग कोविड-19 से डरते हैं जो हो सकता है पहले से ही संक्रमित हों.
Explanation: