Hindi, asked by mayankarya1209, 6 hours ago

कोरोना महामारी का जीवन पर प्रभाव- पर एक अनुच्छेद लिखो।​

Answers

Answered by devindersaroha43
1

Answer:

Explanation:

मुख्य आकर्षण

20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस के पूर्व और कोविड - 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में बाल-अधिकार विशेषज्ञों ने इसके पूरे प्रभाव को समझने की आवश्यकता तथा विश्व के सबसे छोटे नागरिकों को इस संकट और उसके प्रभावों से बचाने के लिए और अधिक समय, संसाधन एवं प्रयास पर बल दिया है | ये आह्वान यूनिसेफ और फॉरेन करेस्पोंडेंट्स क्लब ऑफ़ साउथ एशिया (एफ सी सी) के सहयोग से 17 नवम्बर, 2020 को आयोजित एक ऑनलाइन मीडिया पैनल डिस्कशन के दौरान किया गया |

"भारत में बच्चों के जीवन पर कोविड - 19 संकट का प्रभाव" सत्र में बच्चों के स्वास्थ्य, उनकी सुरक्षा और शिक्षा पर संकट तथा कोविड - 19 के पश्चात् बच्चों के लिए एक अधिक सतत और सुरक्षित दुनिया की पुनर्कल्पना पर ध्यान आकर्षित किया गया | इस प्रस्तुतिकरण में कोविड - 19 रिस्पांस के कुछ आंकड़ों, सूचना और जानकारियों को साझा किया गया और पैनल चर्चा के दौरान इसे मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया |

Similar questions