Hindi, asked by priyanshusolanki21, 5 months ago

कोरोना महामारी के कारण आपका विद्यालय बंद है तथा ऑनलाइन माध्यम से आप पढाई कर रहे हैं। इस विषय पर अपने अनुभव बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए?​​

Answers

Answered by aku200613
6

एच 142

सैक्टर 123

नोएडा 201301

दिनांक 15 दिसंबर 2020

प्रिय आपके दोस्त का नाम

तुम वहां पर कैसे हो? मैं यहां पर ठीक हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां पर ठीक होंगे।

मैं यह पत्र तुम्हे ऑनलाइन पड़ाई के बारे में बताते हुए लिख रहा हूं। कोरोना महामरी के कारण सभी का विद्यालय बंद है और ऑनलाइन माध्यम से सबकी पढ़ाई चल रही है।

मेरी भी पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है। ऑनलाइन पड़ना भी आसान है पर कुछ लोगों का ध्यान नहीं होता है और वह कुछ और काम में लगे रहते हैं कभी गेम खेलते हैं तो कभी दोस्तों के साथ बातें करते रहते हैं। मेरे लिए तो ऑनलाइन पढ़ाई भी ठीक है क्योंकि मैं ध्यानपूर्वक पड़ती हूं। तथा ऑनलाइन पढ़ाई भी एक कक्षा की पढ़ाई की तरह है बस इसमें हम अपने घर में होते हैं और ध्यानपूर्वक पड़ना होता है।

चाचा चाची को मेरा प्रणाम कहना और अपनी छोटी बहन को प्यार देना।

तुम्हारा मित्र

आपका नाम

Explanation:

आशा करती हूं कि आपको मेरा उत्तर पसंद आएगा और आप मुझे पॉइंट्स देंगे और थैंक्स भी।

Similar questions