कोरोना महामारी के कारण बच्चों का प्पर से बाहर निकलकर खेलना प्रायः बन्द हो गया है। ऐसे में ने खेल के प्रति अपनी रुचि को किस प्रकार कायम रख सकते हैं. इसके लिए कुछ ठोस सुझान दीजिए। विषय और अपने सुझावों के अनुरूप चित्र भी चिपकाएँ निर्देश कार्य का मूल्यांकन मौलिकता एवं भाषा के आधार पर होगा । ★ शब्द संख्या चार सौ (400) के लगभग होनी चाहिए।
please give the ans of only what I asked
Answers
Answered by
4
Answer:
इसपर डॉ रवि मलिक का कहना है कि भारत में अभी स्कूल खोलने का सही वक़्त नहीं आया है.
हालांकि वो कहते हैं कि अगर स्कूल खोलने पर विचार हो ही रहा है तो "ये इस बात पर निर्भर करता है कि भारत के किस कोने में स्कूल खुलने हैं. जहां इस वक़्त मामले कम हैं, वहां तो स्कूल खोलने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु जैसी ज़्यादा मामलों वाली जगहों पर 1 सितंबर स्कूल खोलने के लिए बहुत जल्दी हो जाएगा."
ज़्यादातर मां-बाप भी अभी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं. हाल में लोकल सर्किल संस्था ने एक ऑनलाइन सर्वे करवाया था, जिसमें भारत के अलग-अलग हिस्सों से माता-पिता और दादा-दादी की ओर से 25 हज़ार से ज़्यादा प्रतिक्रियाएं मिलीं. 58% लोगों ने कहा कि वो नहीं चाहते, अभी स्कूल खुलें.
Similar questions