Hindi, asked by ajayrathore33, 4 months ago

कोरोना महामारी के सकारात्मक और नकारात्मक​

Answers

Answered by pinki12
7

Answer:

L

सकारात्मक पहलू

1. इसे परिवार के सदस्य एक दूसरे के अधिक नजदीक आए हैं परिवार के सदस्य एक दूसरे को अधिकतम अधिक समय दे पा रहे हैं.

2. इसने ऐसे लोगों को जो सदैव अपने काम पर ही लगे रहते थे घर पर रहकर अपने शौक पूरे करने के लिए अधिक समय दिया है

3. इसमें यह लोगों की सृजनात्मक क्षमता को सामने लेकर आई है कई लोग जिनके काम इसके करंट समाप्त हो गए थे उन्होंने अपने अंदर की सृजनात्मक क्षमता को जगाया और कई नए काम प्रारंभ किए कर दिए. जो उन्होंने पहले कभी किए भी नहीं थे.

4. लोगों को अपनी सेहत के प्रति अधिक जागरूक रहना सिखाया है लोग अब साफ सफाई का ध्यान रखने लगे हैं

5. लोग लोग अपने सामान्य काम अपने आप करने लगे हैं पहले वे अपने घर की नौकरानी, कूड़ा ले जाने वाले आदि अनेक लोगों पर निर्भर थे. पर अब वे अपना काम स्वयं करने लगे हैं.

6. इससे लोगों ने काम करने की कई नई तकनीक भी सीखी है जैसे आजकल ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन शॉपिंग, वर्क फ्रॉम होम आदि काम हो रहे हैं तो इससे नई तकनीक से लोग परिचित हो पाए हैं.

7. महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना बढ़ी है. अब पुरुष भी घर का काम करने लगे हैं.जैसे खाना बनाना, बच्चों को संभालना,सफाई करना आदि

नकारात्मक पहळू

1. इससे लोगों में एक दूसरे के प्रति सामाजिक दूरी बढ़ गई है अब रिश्तेदार तक एक दूसरे के घर आने से घबराते हैं.

2. इससे लोगों की सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जहां लोग पहले पार्क में सैर या व्यायाम करने जाते थे, वे घर में बंद होकर रह गए हैं.

3. बहुत से लोगों के तो काम तक ठप हो गए हैं. इससे उन्हें बहुत ही वित्तीय तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.

4. बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ रहा है जहां वे नियम से स्कूल आते थे, पढ़ाई करते थे, अब उनकी पढ़ाई में वह नियमितता देखने को नहीं मिलती.

5. कई विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन टैब इंटरनेट सुविधा ना होने के कारण उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

6. उत्सवों त्योहारों पर भी वह उत्साह देखने को नहीं मिलता जो पहले मिलता था. कई उत्सवों के मनाने पर तो प्रतिबंध तक लगा दिया गया है.

7. वर्क फ्रॉम होम के कारण महिलाओं पर काम का बोझ अधिक बढ़ गया है. अब उन्हें एक ही समय पर ऑफिस का और घर का काम और साथ में बच्चों की देखभाल भी करनी पड़ती है.

8. इसने हमें तकनीक पर अधिक निर्भर बना दिया है. अब लैपटॉप मोबाइल इंटरनेट आदि के बिना बहुत से काम असंभव से लगते हैं.

9. अधिक समय तक मोबाइल लैपटॉप आदि पर पढ़ाई है काम करने के कारण लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

10. घर में बंद रहने के कारण लोगों के स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन, उग्रता आदि देखने को मिलती है.

11. लगभग सभी सेवाएं जैसे चिकित्सा बैंकिंग यातायात आदि आंशिक रूप से या पूर्णता बंद हो गए हैं. इससे भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

THNX IN ADVANCE

,

Similar questions