कोरोना महामारी के दौरान अपने दोस्त को पत्र लिखें की हमें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लाॅक डाउन के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए ।
Answers
Answer:Telling you the content to write
मै तो समझता हुआ इस से अच्छा समय कभी मिलेगा नही क्योंकि लाक डाउन मे घर मे रहकर अपने आपको समाज को देश को बचाना है । रही बात समय कटने की। एक साहित्यकार होने के नाते मै समझता हू इस से अच्छा समय कभी मिलेगा नही क्योंकि एेसे समय मे अच्छी पुस्तकें पढना मोबाइल पर अच्छे साहित्य पढना और सबसे अच्छी बात बता देना चाहता हुू अभी ऐसा समय मिला है आप लिखना चाहते हो लिखिये दिल से क्योंकि भरपुर समय मिला है कुछ लिखने को चाहे जितना लिख सको यह समय भी हम जैसे लोगो के लिए वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ साहित्यकार के लिए बहुत हि अच्छा समय मिला है समय काम सदुपयोग करना चाहिए । और क्या होना चाहे तो एक बुक नोट्स तैयार कर लो
मै तो यही कर रहा हू अभी योग पर लिखने काम काम शुरू है समय रहते समय काम सदुपयोग नही किया वयरथ समय ना बीताये
Explanation: