कोरोना महामारी के दौरान विद्यालय बंद रखने से आपकी शिक्षा में किस-किस तरह की हानि हुई
Answers
Answered by
6
Explanation:
पुराना महामारी के दौरान विद्यालय बंद रखने से आपकी शिक्षा में किस-किस तरह की हानि हुई
Answered by
0
कोरोना महामारी के दौरान विद्यालय बंद रखने से बच्चो की शिक्षा में निम्नलिखित हानि हुई-
- कोविड के कारण स्कूलों के बंद होने से बच्चे असमान रूप से प्रभावित हुए क्योंकि महामारी के दौरान सभी बच्चों के पास सीखने के लिए जरूरी अवसर ,साधनों की पहुंच नहीं होने के कारण उन्हें शिक्षा से भी वंचित रहना पड़ा ।
- लाखों छात्रों के लिए स्कूल बन्द होने से अस्थायी तौर उनकी शिक्षा रुक गयी, जो उनके जीवन मे व्यवधान भर नहीं बल्कि, अचानक से उनके भविष्य का अंत होने जैसा था।
- कोरोना के चलते सभी विद्यार्थियों के शिक्षा में काफी हानि हुई है, साथ ही साथ उनके खेल-कूद ना होने से वह मोबाइल का प्रयोग कर दिनभर गेम खेलते रहे। जिससे उनके स्वास्थ्य को हानि होती है।
- कोविड से बचाव हेतु सभी विद्यालयों को बंद करवाने के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा में पूरा परिवर्तन हो गया जिससे काफी हानि हुई है।
For more questions
https://brainly.in/question/35534967
https://brainly.in/question/48275163
#SPJ3
Similar questions